जनपद हापुड़ में शरदीय नवरात्र में ऑटोमोबाइल कारोबार ने जमकर रफ्तार पकड़ी है। नवरात्र के सात दिन में दो पहिया और चार पहिया वाहन खरीदे गए।
शहर के बाजार पूरी तरह गुलजार रहा। उधर, सात दिन में उप संभागीय परिवहन विभाग को भी दो करोड़ 20 लाख का वाहनों से राजस्व प्राप्त हुआ।
जो पिछले साल की तुलना में 20 फीसदी अधिक है। शरदीय नवरात्र से पहले ही दो पहिया और चार पहिया वाहनों की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी।
इसका नतीजा यह रहा कि नवरात्र के सात दिन में हापुड़ जनपद में 480 वाहन बिक गए। इसमें सबसे ज्यादा वाहन दो पहिया थे। जिले में 350 दो पहिया और 80 चार दो पहिया वाहनों की बिक्री हुई।
वहीं, आठ ऑटो, आठ ट्रैक्टर, 15 ई-रिक्शा और चार बसों की खरीदारी की गई। परिवहन विभाग के अनुसार इन वाहनों से अब तक विभाग को दो करोड़ 20 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ है। अनुमान के मुताबिक जिले में इस बार शरदीय नवरात्र में करीब 12 से 15 करोड़ रुपए के वाहनों की खरीदारी की गई है।
हापुड़ एसके मोटर्स- आशीष त्यागी ने बताया कि नवरात्र से पहले ही दो पहिए वाहनों की एडवांस बुकिंग हो गई थी, जिनकी नवरात्र में डिलीवरी हुई थी। कोरोना काल के तीन साल बाद ऑटोमोबाइल के कारोबार में पहली बार तेजी देखने को मिली है।
हापुड़ एआरटीओ प्रशासन-अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस नवरात्र करीब 15 से 20 फीसदी ज्यादा वाहनों की बिक्री हुई। इन वाहनों की बिक्री से परिवहन विभाग को दो करोड़ 20 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ है।