हापुड़ में तहसील चौपले के पास गढ़ रोड पर कुछ यातायात पुलिसकर्मियों और पीआरडी जवानों पर उगाही का आरोप लगाते हुए परेशान ऑटो चालक ने अपने ही ऑटो का शीशा तोड़ लिया। जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
शुक्रवार सुबह एक ऑटो चालक गढ़ रोड पर तहसील चौपले की तरफ जा रहा था। इस दौरान तहसील के पास ही पीआरडी जवान ने उसे रोक लिया। ऑटो चालक का आरोप है कि पीआरडी जवान ने उसे कागज दिखाने के लिए कहा। कागज घर होने और ऑनलाइन एप पर कागजों की जांच करने की बात कहते हुए ऑटो चालक ने जाने की गुहार लगाई। उसने अपने बेटे के अस्पताल में भर्ती होने का भी वास्ता दिया। लेकिन उसने पांच सौ रुपये रिश्वत की मांग करता रहा।
ऑटो चालक का कहना है कि उसने कहा कि उसके पास अभी रुपये नहीं हैं, वह अपना मोबाइल भी पीआरडी जवान के पास छोडने के लिए तैयार था, लेकिन वह नहीं माना। इससे नाराज होकर ऑटो चालक ने अपने ही ऑटो का शीशा तोड़ लिया। मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसका आरोप था कि बार बार उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। सीएनजी भराने के लिए मेरठ रोड की तरफ जाने पर पुलिस उगाही करती है। हाल ही में उसका चालान भी काट दिया गया।
यातायात प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। आरोपी पीआरडी जवान की रिपोर्ट भेजते हुए उसे ड्यूटी से हटा दिया गया है।