हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के किठौर रोड स्थित सीएनजी पंप के सामने एक हादसा हुआ, जिसमे ऑटो व पिकअप की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर लगने के बाद ऑटों व पिकअप पलट गई। दुर्घटना के बाद घायलों में चीख-पुकार -पुकार मच गई। इस दौरान दोनों वाहनों में सवार सात बच्चों समेत 21 लोग घायल हो गए। एक बच्ची समेत दस लोगों को गंभीर हालत में दिल्ली व मेरठ रेफर किया गया है।
गांव सरावा निवासी नेपाल अपने परिवार के साथ शुक्रवार दोपहर सवा एक बजे पिकअप से सिंभावली भात देने के लिए जा रहा थे। पिकअप गांव का ही चालक सादिक चला रहा था। किठौर रोड स्थित सीएनजी पंप के सामने पहुंचने पर सामने से आ रहे ऑटो से पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर लगने के बाद दोनों वाहन पलट गए और मौके पर चीख पुकार मच गई। चीख-पुकार मचने पर लोग मदद के लिए दौड़े आसपास के लोग और वाहन चालक मौके पर जुट गए और घायलों को वाहनों से बाहर निकलवाया।
इस दौरान ऑटो व पिकअप में सवार सात बच्चों समेत 21 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार बालियान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को अन्य वाहनों के माध्यम से स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने एक बच्ची समेत दस लोगों को गंभीर हालत में दिल्ली व मेरठ रेफर कर दिया। हालांकि दुर्घटना के बाद किठौर रोड पर यातायात प्रभावित हो गया। पुलिस ने लोगों की की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू कराया।
बताया जा रहा है कि पिकअप में 20-25 व ऑटों में सात से आठ लोग बैठे थे। घायल होने वालों में पिकअप सवार नेपाल, सुनीता, कमलेश, जमुनादेवी, चालक सादिक, खुशी (11), स्वीटी (15), लविश (7), आदि (6) निवासी गांव सरावा घायल हो गए। जबकि ऑटों में सवार सुधा देवी, कृष्ण, चालक राशिद, ऊषादेवी, नेहा, गुलशन, रोमा, नरेश, रामचंद्र, रितिका (8) प्रिया (11), सुमित (12) निवासी कस्बा शाहजहांपुर किठौर जिला मेरठ घायल हुए हैं।
मामले में सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि हादसे के संबंध में अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर जांच कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। मालवाहक वाहनों द्वारा सवारियां ढोने पर प्रतिबंध है। लगातार इस प्रकार के वाहनों से बड़े हादसे हो रहे हैं।