जनपद हापुड़ के पिलखुवा में छिजारसी टोल प्लाजा के पास ऑटो की एंबुलेंस से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस एक्सीडेंट में ऑटो में सवार छात्रा और चालक घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया।
गाजियाबाद निवासी सुभाष सैनी मंगलवार को अपनी पुत्री अनु को परीक्षा दिलाने के लिए ऑटो में सवार होकर पिलखुवा स्थित कॉलेज आ रहे थे। टोल प्लाजा के पास ऑटो पीछे से आई एंबुलेंस के टकरा गया। ऑटो और एंबुलेंस की टक्कर होने से ऑटो में सवार अनु और चालक सद्दाम घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जिन्हें चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया।
एसएचओ अखिलेश त्रिपाठी का कहना है कि छिजारसी टोल प्लाजा के पास हादसे की सूचना मिली थी। हालांकि, अभी तक किसी के भी द्वारा थाने पर तहरीर नहीं दी गई है। शिकायत आने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।