हापुड़ – हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण (HPDA) ने गुरुवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए नगर कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में फैले अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चला दिया। प्राधिकरण की इस सख्त कार्यवाही से भू-माफियाओं में हड़कंप मच गया और इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्राधिकरण की टीम ने चार अलग-अलग स्थानों पर कुल 21,500 वर्ग मीटर भूमि पर की गई अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया। इनमें मोदीनगर रोड व दस्तोई रोड पर फैली बेशकीमती जमीन पर बिना किसी मानचित्र स्वीकृति के किए गए निर्माण शामिल थे।
कार्यवाही की मुख्य झलकियां:
मोदीनगर रोड व दस्तोई रोड: ओमवीर, सेंसरपाल, सतवीर व मदनपाल की 5000 वर्ग मीटर भूमि पर की गई अवैध प्लॉटिंग।
जसरूप नगर के पास: अशोक व जावेद द्वारा कब्जाई गई 5000 वर्ग मीटर जमीन।
मनोज कश्यप पुत्र राजकुमार: द्वारा 2500 वर्ग मीटर पर अवैध प्लॉटिंग।
विजय (जसरूप नगर): द्वारा 9000 वर्ग मीटर क्षेत्र पर अवैध निर्माण।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. नीतिन गौड़ ने कहा, “अवैध निर्माणों के विरुद्ध प्राधिकरण की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। किसी भी भू-माफिया को बख्शा नहीं जाएगा। बिना मानचित्र स्वीकृति के किए गए किसी भी निर्माण को ध्वस्त कर दिया जाएगा।”
अभियान का नेतृत्व कर रहे प्रभारी प्रवर्तन अधिकारी वीरेश राणा के साथ अवर अभियंता राकेश सिंह तोमर, महेश चंद उत्प्रेती, जितेंद्र नाथ दुबे, पीयूष जैन एवं प्राधिकरण का सचल दस्ता भी इस कार्यवाही में सम्मिलित रहा।
इस कार्यवाही से स्पष्ट है कि प्राधिकरण अवैध कब्जों और निर्माणों को लेकर अब सख्त रुख अपना चुका है। स्थानीय लोगों ने भी इस अभियान का समर्थन किया और प्रशासन से ऐसी कार्यवाही को लगातार जारी रखने की मांग की।