हापुड़। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की टीम ने बाबूगढ़ क्षेत्र में दो स्थानों पर अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की है। प्राधिकरण की इस कार्यवाही से अवैध निर्माण करने वालों में अफरा तफरी मची रहीं।
प्राधिकरण की टीम ने बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव चक्रसेनपुर केंद्रीय विद्यालय के पास किसान धर्म सिंह, बलराम सिंह, रामायण, रविन्द्र विकासकर्ता और श्याम सुंदर वर्मा की 20,000 वर्ग मीटर किसान राजीव कुमार चौधरी विकासकर्ता और श्याम सुंदर शर्मा की 4000 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया। दोनों स्थानों पर मानचित्र स्वीकृत नहीं था।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष डा. नीतिन गौड़ ने बताया कि जिले में अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जा रही है। अवैध निर्माण को तोड़कर ध्वस्त किया जाएगा। किसी भी हाल में अवैध निर्माण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। अभियान में प्रभारी निदेशक सुभाषचंद कोरिया, निदेशक अभियन्ता चक्रवर्ती नाथन दुबे, महेशचंद उप्रेती एवं प्राधिकारी का सचल दस्ता शामिल था।