हापुड़ जिले में प्राधिकरण 25 एकड़ भूमि में एक टाउनशिप बसाने की तैयारी कर रहा है। नई टाउनशिप विकसित करने के लिए हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने जमीन की तलाश तेज कर दी है। अब गांव सबली, अच्छेजा, शिवगढ़ी और रामपुर में जमीन के लिए किसानों के साथ अधिकारियों ने बैठक की है। प्राधिकरण सस्ती कीमत और आसानी से मिलने वाली जमीन की तलाश में जुटा है। टाउनशिप में लोगों को आवासीय के साथ व्यावसायिक प्लॉट भी उपलब्ध कराए जाएंगे। अभी जमीन को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ है।
एचपीडीए के आनंद विहार के एफ- ब्लॉक में जिला न्यायालय की भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। करीब 122 करोड़ रुपये से प्रशासन के अधिकारी एचपीडीए से भूमि का अधिग्रहण करेंगे। इस भूमि में पहले आवासीय प्लॉट बनाने की योजना थी। लेकिन अब प्लॉट की मांग को देखते हुए एचपीडीए नई टाउनशिप बनाने की तैयारी कर रहा है।
प्राधिकरण के अधिकारियों ने दिल्ली रोड पर आनंद विहार और प्रीत विहार के आसपास प्लॉट की मांग को देखते हुए गांव सबली, अच्छेजा, शिवगढ़ी और रामपुर के किसानों से वार्ता की है। इन किसानों की एक-एक बैठक प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों के साथ हो गई है। ताकि सहमति बनते ही तुरंत अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जा सके। करीब 10 से 25 एकड़ भूमि पर यह टाउनशिप बनाने की तैयारी है।
प्राधिकरण की आनंद विहार और प्रीत विहार योजना को अच्छी सफलता मिली है। यहां पर प्लॉट की बिक्री तेजी से हुई है। हालांकि, व्यवसायिक प्लॉटों की मांग आवासीय से कुछ कम है। हाईवे-9 से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी होने के कारण लोगों ने बड़ी संख्या में आनंद विहार और प्रीत विहार में प्लॉट खरीदे हैं। वर्तमान में आनंद विहार में प्लॉट के दाम प्राधिकरण के निर्धारित दामों से कई गुना बढ़ गए हैं। इसकी वजह यह भी है कि यहां पर कलक्ट्रेट, विकास भवन, पुलिस कार्यालय के बाद अब कचहरी का निर्माण भी शुरू होगा। इसके साथ ही प्रीत विहार के दामों में भी इजाफा हुआ है। प्राधिकरण के अधिकारियों का मानना है कि यदि इसी क्षेत्र में नई टाउनशिप विकसित की जाए तो फिर प्लॉट की बिक्री भी प्राधिकरण का राजस्व बढ़ेगा।
एचपीडीए सचिव सीपी त्रिपाठी- ने बताया की नई टाउनशिप बनाने के लिए जमीन की तलाश चल रही है। कुछ गांवों में जमीन को देखने के साथ ही किसानों से भी बातचीत हुई है। अभी जमीन को लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है।