हापुड़ धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों की लंबे समय के बाद समस्या का निस्तारण हो सकेगा। इस क्षेत्र में निर्माण कार्य के लिए टेंडर निकाल दिए गए हैं। हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अधिकारी सड़क व नाली का निर्माण कार्य 5.55 करोड़ रुपये से कराएंगे। टेंडर प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी।
पिछले लगभग दो माह से धीरखेड़ा के उद्यमियों की इस समस्या का निस्तारण करने की प्रकिया चल रही थी। पहले वीसी डॉ. नितिन गौड़ ने औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण किया। इसके बाद प्राधिकरण के अधिकारियों ने प्रस्ताव बनाया। अब इस दिशा में टेंडर निकाले गए हैं। सडक़ संख्या एक से चार के सुदृढ़ीकरण, नाली का निर्माण 3.33 करोड़ और सड़क संख्या-पांच के सुदृढीकरण, नाली का निर्माण कार्य 2.23 करोड़ रुपये से कराया जाएगा।
इन दोनों ही मार्गों पर नाली का निर्माण होने से सड़क पर हर समय होने वाले जलभराव से भी छुटकारा मिल सकेगा। साथ ही सड़क निर्माण से यहां आने वाले बड़े वाहनों का नुकसान होने से बचाया जा सकेगा।
उद्यमी धीरज चुग ने बताया कि करोड़ों का राजस्व देने के बाद भी उद्यमी परेशान थे। लंबे समय बाद सड़कों का निर्माण होने से औद्योगिक क्षेत्र की स्थिति में सुधार हो सकेगा। इएचपीडीए के सचिव सीपी त्रिपाठी का कहना है कि धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र की स्थिति में सुधार के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी।