हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण दिल्ली रोड स्थित शहर की पॉश कॉलोनी आनंद विहार, प्रीत विहार व ट्रांसपोर्टरनगर में करीब 205 करोड़ की लागत के 169 भूखंड बिक्री करेगा। इसमें विभिन्न वर्गों के आवासीय और अनावासीय भूखंडों के लिए आवेदन के बाद 11 अक्तूबर को ऑन लाइन बोली लगाई जाएगी। सर्किल रेट बढ़ोत्तरी से पहले हो रही इस नीलामी का आम लोगों व कारोबारियों को लंबे समय से इंतजार है।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा पिछले दो वर्षों में आवासीय और अनावासीय भवनों की खरीद फरोख्त में तेजी लाई गई है। पिछले वर्ष से शुरू हुई ऑन लाइन नीलामी से इस दिशा में गति आई है और आवेदन करने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ी है। जिले में वर्ष 2017 के बाद से सर्किल रेटों में भी बढ़ोत्तरी नहीं हुई थी। हालांकि प्राधिकरण के सर्किल रेटों में जरूर बढ़ोत्तरी हुई थी। लेकिन पिछले इन्वेस्टर्स समिट के बाद से जिले में निवेश की स्थिति बेहतर हुई है। प्रापर्टी में बूम का असर प्राधिकरण की योजनाओं पर भी पड़ा है।
प्राधिकरण द्वारा घोषित एक और नीलामी प्रक्रिया में वर्तमान में प्राधिकरण द्वारा भूखंडों के अलावा आवासीय ग्रुप हाउसिंग, वाणिज्य कार्यालय स्थान, अस्पताल, स्कूल एवं दुकानों की ऑन लाइन नीलामी होगी। कुल 169 भूखंडों में से विभिन्न वर्गों के आवासीय 20, अनावासीय 119 भूखंड और 30 दुकानें शामिल हैं। इनकी शुरूआती कीमत 205 करोड़ है। इससे आगे बोली शुरू होगी। इसके लिए इच्छुक लोग 4 व 5 सितंबर को ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जबकि 11 सितंबर को इसके लिए ऑन लाइन ही बोली लगाई जाएगी। अधिक बोली लगाने वालों को इन भूखंडों और दुकानों की सौगात मिलेगी।
हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि ग्राहक घर या दफ्तर से ही बैठे-बैठे ऑनलाइन बोली लगा सकेंगे। टेंडर विजार्ड के जरिए नीलामी में भाग लेने वाले अपने घर बैठे ही ऑनलाइन बोली लगा सकेंगे। नीलामी के दौरान स्क्रीन पर अपनी बोली के अलावा केवल उच्चतम बोली दिखेगी। ऑनलाइन नीलामी में भाग लेने के लिए ऑनलाइन यूजरनेम और पासवर्ड आवंटित किए जाएंगे। नीलामी में भाग लेने के लिए निर्धारित समय पर ग्राहक को यूजर नेम और पासवर्ड के जरिए नीलामी प्रक्रिया में शामिल होना होगा। इसके बाद वह अपनी बोली लगा सकता है। ऑनलाइन नीलामी का समय दो घंटे का होता है, लेकिन आखिरी पांच मिनट में यदि कोई बोली आती है, तो खुद ही समय तीन मिनट और बढ़ जाएगा। बोली आने के साथ-साथ हर बार तीन मिनट का समय बढ़ता जाएगा और नीलामी पूरी होने के साथ ही सॉफ्टवेयर एक प्रिंट आउट दे देगा। इस प्रिंट आउट में बोली की विस्तृत जानकारी होगी।