हापुड़। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की टीम ने अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की है। प्राधिकरण की टीम ने अवैध रूप से कब्जाई गई भूमि को कब्ज़ामुक्त कराया है।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष डा. नीतिन गौड़ ने बताया कि हापुड-पिलखुवा विकास प्राधिकरण की टीम ने शुक्रवार को प्राधिकरण की आनन्द विहार आवासीय योजना के ब्लॉक-बी एवं ई स्थित खसरा संख्या 647 भूमि क्षेत्रफल 40910 वर्ग मीटर भूमि पर कृषको द्वारा अवैध रूप किये गये कब्जे को हटाकर भूमि को कब्जामुक्त कराया।
उक्त भूमि के कब्जामुक्त होने से प्राधिकरण द्वारा पूर्व में आवंटित भूखण्डो का आन्तरिक विकास कार्य व 30 मीटर चौड़ी सड़क संख्या-5 के अवशेष भाग निर्माण कार्य कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिले में अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जा रही है। किसी भी हाल में अवैध निर्माण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
इस अभियान में अधिशासी अभियन्ता आरके वर्मा, सलाहाकार भू-अर्जन/पुर्नग्रहण, नृपेश सिंह तोमर, राकेश सिंह तोमर, वीरेश कुमार राणा, अवर अभियन्ता महेशचन्द उप्रेती, अंगद सिंह, जितेन्द्रनाथ दुबे, पीयूष कुमार जैन, अजय सिंघल तथा प्राधिकरण का सचल दस्ता एवं पुलिस बल थाना कोतवाली उपस्थित रहे।