हापुड़ में अवैध निर्माण के विरुद्ध हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने सोमवार को अभियान चलाया। सोमवार को गढ़ रोड और स्वर्ग आश्रम रोड पर दुकानों और व्यवसायिक भवन को सील किया गया है। पुनः प्लॉट विकसित करने वालों पर मुकदमा दर्ज होगा।
प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मानचित्र स्वीकृत कराए बिना गढ़ रोड पर भीमनगर हरपाल पैलेस के पास चारू जैन की 84 वर्ग मीटर में बने व्यवसायिक भवन और स्वर्ग आश्रम रोड पर प्रभा विहार निकट दोयमी फाटक के पास बलराम द्वारा 120 वर्ग मीटर में बनी दुकानों को सील किया गया है। इस दौरान प्रभारी प्रवर्तन प्रवीण गुप्ता, अवर अभियंता जितेंद्रनाथ दुबे, वीरेश कुमार राणा आदि थे।
वहीं, जिले में 12 से अधिक अवैध कालोनी ऐसी हैं। जिन्हें प्राधिकरण पिछले चार माह में दो से ज्यादा बार तोड़ चुका है, लेकिन अब कॉलोनी में प्लाटिंग हो रही है। उन्होंने कहा कि अवैध प्लॉट के लगातार कार्यवाही हो रही है। पुनः प्लॉट विकसित करने वालों पर मुकदमा दर्ज होगा।