हापुड़ में प्राधिकरण द्वारा बालाजी मंदिर से निजामपुर बाईपास तक एलईडी लाइट लगवाई जा रही हैं। इसके लिए करीब 27 लाख रुपये खर्च होंगे। एलईडी लाइट के लगने से सड़कों पर रोशनी तो बेहतर होगी ही, लोगों के लिए भी सुविधाजनक हो जाएगी।
दिल्ली रोड स्थित बालाजी मंदिर से निजामपुर बाईपास तक हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा एलईडी लाइट लगवाई जा रही हैं। इसके लिए करीब 27 लाख रुपये खर्च होंगे। वहीं आनंद विहार में 18 लाख रुपये खर्च कर सोडियम लाइट की जगह एलईडी लाइट लगाई जा रही है।