हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण की हरिपुर आवासीय योजना को अब विकास के पंख लगेंगे। मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना में 145 करोड़ के सापेक्ष 50 फीसदी धनराशि स्वीकृत हो गई है। जिला प्रशासन की बैठक हो चुकी है, अधिकारियों की मानें तो किसानों से सांकेतिक सहमति मिल गई है। अब आवासीय योजना को धरातल पर उतारा जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के समस्त जिलों में आवासीय कॉलोनी विकसित करने के आदेश दिए थे। इसी क्रम में हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के वीसी डॉ. नितिन गौड़ ने हापुड़ के प्राचीन नाम हरिपुर के नाम से ही कॉलोनी विकसित करने का प्रस्ताव तैयार कराया।
इस कॉलोनी को विकसित करने के लिए हापुड़ के बाबूगढ़, अच्छेजा और गढ़मुक्तेश्वर में जमीन तलाश की गई। अधिकारियों की टीम को अच्छी लोकेश की तलाश थी, जो बाबूगढ़ में पूरी हुई। कॉलोनी की सुरक्षा और व्यवस्था दुरुस्त रहे। इसके लिए पहले से ही शासन की इस क्षेत्र में चल रहीं महत्वाकांक्षी योजना वाले स्थानों को प्राथमिकता देने का निर्णय हुआ।
अब डीएम की अध्यक्षता में पिछले दिनों बैठक हुई है, इसमें किसान भी शामिल रहे। जिन्हें जमीन की खरीद फरोख्त और प्रॉपर्टी डीलरों के चक्कर में न आने की सलाह दी गई है। किसानों से सांकेतिक सहमति मिल गई है। लेकिन अभी समझौता साइन नहीं हो सका है। इस क्षेत्र में प्रचलित सर्किल रेट का चार गुना तक किसानों को मुआवजा मिल सकेगा। कुल मिलाकर योजना को धरातल पर उतारने का आधा कार्य हो चुका है। शासन से बजट स्वीकृति मिल गई है, जबकि जितना पैसा प्राधिकरण को लगाना है उतना बजट उनके राजकोष में है।
नई कॉलोनी पर प्राधिकरण की नजर प्राधिकरण ने दिल्ली रोड पर आनंद विहार और प्रीत विहार कॉलोनी बसाई। आज रिटेल में इन कॉलोनियों में प्रति गज जमीन आम जन की पहुंच से दूर हो गई है। इन कॉलोनियों में शुरूआत में 5200 रुपये वर्ग मीटर दाम रखा गया था, जो कि अब 70 हजार वर्ग मीटर से भी अधिक है। ऐसे में लोगों को प्राधिकरण की हरिपुर आवासीय योजना के क्रियान्वयन का इंतजार है। अब जल्द ही जिले के लोगों को सुव्यवस्थित तरीके से बसी कॉलोनी में घर बनाने का सपना साकार होगा।
वीसी एचपीडीए डॉ. नितिन गौड़- ने बताया की हरिपुर आवासीय योजना को लेकर शासन से मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना में बजट की स्वीकृति मिल गई है। डीएम की अध्यक्षता में बैठक भी संपन्न हो चुकी है। अब आवासीय योजना को धरातल पर उतारा जाएगा।