हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण में जलभराव की समस्या खत्म होगी और नालों की मरम्मत कराने के साथ ही अन्य विकास कार्य भी होंगे। जिन पर करीब 2.30 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके लिए प्राधिकरण ने टेंडर प्रक्रिया शुरू की है, जो अप्रैल माह में पूरी हो जाएगी।
आनंद विहार और प्रीत विहार में नालों की मरम्मत के साथ अन्य विकास कार्यों पर 2.30 करोड़ रूपये खर्च होंगे। आनंद विहार आवासीय योजना की सड़क संख्या चार के साथ बने नाले के क्षतिग्रस्त भाग का निर्माण 42.35 लाख रुपये से होगा।
इसके अलावा सड़क संख्या सात का नाला कालिंदी से छोईया तक को कवर करने का कार्य 33.77 लाख से, एसपी कार्यालय में आगंतुक कक्ष के सुदृढ़ीकरण का कार्य व प्रथम तल पर कान्फ्रेंसिंग रूम का निर्माण 29.19 लाख, 17.48 लाख से सड़क संख्या छह के साथ बने नाले के क्षतिग्रस्त भाग का निर्माण कराया जाएगा।
मामले में एचपीडीए के प्रभारी सचिव प्रवीण गुप्ता का कहना है कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्य शुरू होगा। इसके अतिरिक्त योजना के एच-ब्लॉक स्थित अलकनंदा अपार्टमेंट में आठ यात्री क्षमता की अवशेष तीन लिफ्ट पर स्थापना का कार्य 44.55 लाख से अलग से होगा।
प्रीत विहार आवासीय योजना में सड़कों, नालियों, पटरियों की सफाई व कूड़ा उठाने के कार्य पर 37.30 लाख, जलापूर्ति के लिए लाइनों का संचालन 36.25 लाख, आनंद विहार आवासीय योजना में सड़कों, नालियों, पटरियों की सफाई व कूड़ा उठाने पर 34.72 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।