हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण की टीम ने पिलखुवा में अवैध प्लॉट ध्वस्त कराए। प्राधिकरण की कार्यवाही से अवैध निर्माण करने वालो में अफरा- तफरी मच गयी। टीम में प्रभारी प्रवर्तन भवान सिंह बिष्ट, सहायक अभियंता सुभाष चंद दूबे, अवर अभियंता राकेश सिंह तोमर आदि थे।
हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने बृहस्पतिवार को अवैध प्लॉट ध्वस्त किए। एचपीडीए के सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि टीम ने धौलाना मार्ग पर गांव खेड़ा मेनकाइंड फैक्टरी के सामने शाहिद की 3000 वर्ग मीटर, खेड़ा-सिखेड़ा मार्ग पर संत जैवियर्स स्कूल के सामने लाला परमानंद और लाला ब्रजेश की 3800 वर्ग मीटर, सुखसागर उत्सव वाटिका एवं रेलवे फाटक के पास इस्लाम, उस्मान, मूलचंद, मदन और विकास की 19000 वर्ग मीटर और पुरानी सिखेड़ा रोड खेड़ा खसरा संख्या 1001 में हरीश, हाजी गनी और सुभान की 4000 वर्ग मीटर में अवैध प्लॉट को ध्वस्त कराया।