जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के नगर पालिका चेयरमैन राकेश बजरंगी और पालिका के सभासदों के बीच चल रहा विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। ऑडियो में ”18 प्रतिशत की बात तय हो गई है…… इतना ही लेना है” की बात वायरल हो रही है। अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक ऑडियो ने आग में घी का काम कर दिया है।
सभासदों का आरोप है कि नगर पालिका चेयरमैन जमीन की प्लॉटिंग में 18 प्रतिशत के कमीशन की बात तय की है। कहा जा रहा है कि यह ऑडियो पालिका चेयरमैन और एक सभासद की बातचीत का है। जिसमें राकेश बजरंगी कह रहे हैं कि मैंने 18 प्रतिशत की बात की है। इतना ही लेना है। दूसरी ओर नगर पालिका के सभासदों ने पालिका अध्यक्ष पर झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने और उनके भाई पर तमंचे से भयभीत करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर भी दी है।
गढ़मुक्तेश्वर पालिका चेयरमैन राकेश बजरंगी- ने बताया की प्लाट बिक्री के लिए एक व्यक्ति से रुपये के लेनदेन को लेकर वार्ता हो रही है। जिसमें एजेंटों के कमीशन के संबंध में बात हुई है। पालिका से जुड़ा कोई मामला नहीं है। सभासदों ने मेरी छवि धूमिल करने का प्रयास किया है।