जनपद हापुड़ के पिलखुवा में नगर पालिका परिषद द्वारा 28 फरवरी को 32 दुकानों व साफ-सफाई के उपकरण, ट्रैक्टर की ट्रॉली समेत बड़ी संख्या में निष्क्रिय सामान की नीलामी कराई जाएगी। नीलामी पालिका परिसर स्थित सभागार में 12 बजे होगी।
पालिका के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि शैलेष फार्म में छह और पालिका परिसर स्थित कांप्लेक्स में 26 दुकानें हैं, जिनकी नीलामी होगी। इसके अलावा निष्क्रिय सामान पड़ा हुआ है, जिसकी भी 28 फरवरी को नीलामी कराई जाएगी।