जनपद हापुड़ में बाबूगढ़ थानाक्षेत्र के एक गांव में परिजनों के साथ जंगल में लकड़ी लेने गई दो नाबालिग किशोरियों के साथ गांव के ही दो युवकों ने दुष्कर्म का प्रयास किया। बचाव में आई महिला के साथ भी अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने तहरीर देते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई है।
पीड़ित महिला ने बाबूगढ़ थाने में तहरीर देते हुए बताया कि बुधवार को वह अपनी दो नाबालिग पुत्रियों व जेठानी के साथ जंगल से लकड़ियां लेने गई थी। तभी गांव के दो युवक उसकी दोनों बेटियों को उठाकर ईख के खेत में ले गए और अश्लील हरकत करते हुए दुष्कर्म का प्रयास करने लगे।
बेटियों के शोर मचाने पर राहगीर व उसकी जेठानी मौके पर पहुंची और आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया और युवकों को पकड़ लिया। जिसके बाद दोनों युवकों ने उसकी जेठानी के साथ भी अभद्रता की, जिसका विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी।
इसके बाद बाबूगढ़ पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
थानाध्यक्ष संजय पांडेय का कहना है कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। उसके आधार पर कार्यवाही की जा रही है।