जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में मेरठ रोड पर स्थित बस स्टैंड के पास बस के इंतजार में खड़ी महिला के युवक ने मोबाइल और पर्स ले लिया और कुंडल ठगने का प्रयास किया।
मेरठ में कैंट के पास स्थित गांव सिखेड़ा निवासी शिक्षा देवी ने बताया कि वह सोमवार की दोपहर को अपनी बहन के पास सिंभावली क्षेत्र के गांव बक्सर में आई हुई थी।
वहां से वह शाम होने पर घर वापस जाने लगी। पीड़िता ने बताया कि वह बक्सर से ऑटो में सवार होकर गढ़ के बस स्टैंड पर पहुंची। जहां पर मेरठ जाने के लिए बस के इंतजार में खड़ी हो गई।
इसी बीच एक अज्ञात युवक उनके पास पहुंचा और पुराना परिचित बताकर उससे ठगी का प्रयास करने लगा। इस दौरान आरोपी युवक उसका मोबाइल और पर्स लेकर जाने लगा। अचानक उसे अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ, तो उसने शोर मचा दिया शोर मचाने पर आरोपी ने उसका पर्स और मोबाइल वहीं फेंक दिया।
महिला ने बताया कि आरोपी कानों से कुंडल लेने का प्रयास कर रहा था। लेकिन लोगों को आता देख भाग निकला। जिसके बाद महिला वहां से बिना किसी कार्यवाही के बस में बैठकर मेरठ के लिए रवाना हो गई। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि इस संबंध में कोई सूचना नहीं मिली है।