जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में साइबर फ्रॉड का रुकने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। कई राज्यों में हर दूसरा व्यक्ति साइबर फ्रॉड या अपराध का शिकार हो रहा है। सेवानिवृत्त सीओ अजय कुमार अग्रवाल का फोटो व्हॉट्सएप पर लगाकर साइबर अपराधी ठगी का प्रयास कर रहे हैं।
वर्ष 2019 में गढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रहे अजय कुमार अग्रवाल की साइबर ठगों ने किसी माध्यम से पुलिस की वर्दी में फोटो उठाई और व्हॉट्सएप नंबर पर अपलोड कर दी है। बता दें कि व्हॉट्सएप प्रोफाइल पर अजय कुमार अग्रवाल भी लिखा हुआ है। गढ़ क्षेत्र के कई लोगों को व्हॉट्सएप कर संदेश कर रहा है और मदद के नाम पर धनराशि की मांग रहा है।
इस संबंध में जब क्षेत्र के लोगों ने अजय अग्रवाल से बात की तो उन्होंने बताया कि इस तरह का कोई नंबर उनके पास नहीं है, फर्जी तरीके से फोटो लगाकर कोई साइबर ठग सक्रिय है, जिसकी शिकायत साइबर क्राइम पोर्टल पर की गई है।
गढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह का कहना है कि यदि कोई शिकायत आती है, मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।