जनपद हापुड़ में कोतवाली थाना क्षेत्र के अतरपुरा चौपला के पास बाइक सवार दो युवकों ने कॉलेज जा रही छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर उसे जबरन बाइक पर बैठा लिया, उसके अपहरण का प्रयास किया गया। छात्रा के शोर मचाने पर लोगों को आता देख, युवक फरार हो गए। युवती के परिजन के तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
सोमवार सुबह एक छात्रा पढ़ने के लिए हापुड़ के कॉलेज आई थी। जैसे ही वह ऑटो से उतरकर अतरपुरा चौपला के पास पहुंची। पहले से ही बाइक पर मौजूद दो युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। युवती ने विरोध किया तो उसे जबरन खींचकर बाइक पर बैठा लिया। छात्रा के शोर मचाने पर सरेआम घटना देख आसपास मौजूद लोग बाइक के पीछे दौड़ पड़े।
लोगों को आता देख, युवकों ने युवती को बाइक से उतार दिया और मौके से फरार हो गए। सूचना पर छात्रा के परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस में शिकायत की। तहरीर के आधार पुलिस ने अपहरण, छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस दबिश दे रही है।
एएसपी मुकेश मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। लड़की के परिजनों की ओर से मुकदमा वापस लेने की मांग की गई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।