➤ गढ़मुक्तेश्वर में हुई घटना, पीड़िता घायल, पुलिस जांच में जुटी
गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़)। बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव करीमपुर निवासी महिला के साथ लिफ्ट देने के बहाने ऑटो सवारों ने लूट का प्रयास किया। विरोध करने पर चलती ऑटो से धक्का देकर उसे घायल कर दिया गया। कोतवाली में तहरीर देकर पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
📍 घटना की जानकारी
गांव करीमपुर निवासी विमलेश देवी ने बताया कि वह 9 अगस्त को गढ़ से अपने गांव लौट रही थीं। स्याना चौपला के पास एक ऑटो चालक ने उन्हें लिफ्ट देने की पेशकश की और कहा कि वह उन्हें गांव तक छोड़ देगा। ऑटो में पहले से ही एक महिला समेत तीन लोग सवार थे, जिससे पीड़िता को कोई शक नहीं हुआ।
🛑 रास्ते में लूट की कोशिश
विमलेश का आरोप है कि रास्ते में ऑटो चालक और उसके साथियों ने उनसे लूट का प्रयास किया। जब उन्होंने इसका विरोध किया और शोर मचाया, तो आरोपियों ने उन्हें चलती ऑटो से धक्का देकर नीचे फेंक दिया, जिससे वह घायल हो गईं। आरोपी धमकी देकर मौके से फरार हो गए।
👮 पुलिस की कार्रवाई
कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और ऑटो चालक व उसके साथियों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
⚠️ सावधानी जरूरी
यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि रास्ते में लिफ्ट लेते समय सतर्कता बरतना जरूरी है, विशेष रूप से ऐसे ऑटो या वाहनों से जो पहले से ही अजनबियों से भरे हों।