बाबूगढ़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव की महिला ने गांव के तीन युवकों पर गन्ने के खेत में दुष्कर्म का प्रयास करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
महिला के अनुसार, गुरुवार शाम करीब छह बजे वह अपनी 13 वर्षीय पुत्री के साथ खेत में स्थित देवताओं की पूजा करने गई थीं। इसी दौरान, गांव के ही तीन युवक पहले से ही गन्ने के खेत में घात लगाए बैठे थे। महिला ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने गाली-गलौज और मारपीट के बाद उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।
इतना ही नहीं, आरोपियों ने उसकी नाबालिग बेटी को भी खेत में खींचने की कोशिश की। महिला के अनुसार, शोर मचाने पर आरोपियों ने गले की सोने की चेन और कानों के कुंडल छीन लिए और उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद महिला किसी तरह अपनी बेटी के साथ घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद उनके चाचा ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।