जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने खेत में चारा लेने के लिए गई महिला से छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपी ने दुष्कर्म की कोशिश की। आरोपी के परिजनों से शिकायत करने पर, गुस्साए आरोपी ने उसे छत से धक्का दे दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
गांव निवासी महिला ने तहरीर में उल्लेख किया है कि वह मंगलवार को खेत पर पशुओं के लिए चारा लेने के लिए गई थी। चारा काटने के दौरान गांव का ही युवक वहां पहुंच गया। जिसने अकेला पाकर अश्लील फब्तियां कसते हुए छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपी ने दुष्कर्म की कोशिश की। इस बारे में गांव पहुंचकर उसने आरोपी के परिजनों से शिकायत की।
जिससे गुस्साया आरोपी शाम को उसके घर पहुंचा, उस समय वह छत पर कुछ काम कर रही थी। आरोपी ने उसे छत से धक्का दे दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सीओ वरुण मिश्रा का कहना है कि मामले की जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।