हापुड़ हाफिजपुर। थाना क्षेत्र के अंतर्गत चितौली रोड स्थित मकान में घुसकर युवक ने महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। पत्ति के आने पर आरोपी युवक पीछे के रास्ते से भाग गया। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
चितौली रोड निवासी महिला ने बताया कि लगभग तीन साल पहले से उनके बच्चे मोहसिन निवासी मोहल्ला मोती कॉलोनी के ई-रिक्शा से ट्यूशन पड़ने जाते थे। कुछ दिन पहले उन्होंने बच्चों के लिए दूसरा ई-रिक्शा कर लिया था। इससे नाराज आरोपी ने पांच अप्रैल की शाम लगभग साढ़े सात बजे उनके मकान का दरवाजा खटखटाया था। उस समय वह घर पर अपने बच्चों के साथ अकेली थी।
पुत्री के दरवाजा खोलने पर आरोपी मौका पाकर उनके घर में जबरन घुस गया। इस दौरान आरोपी ने कमरे में घुसकर अभद्रता कर महिला के साथ छेडछाड करते हुए दुष्कर्म करने का प्रयास किया। किसी तरह वह आरोपी को धक्का देकर मकान से बाहर आ गई और डायल 112 व पति को इसकी सूचना फोन करके दी।
पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाही की मांग की है।सीओ अनीता चौहान ने बताया कि आरोपी मोहसिन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।