जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में सिंभावली थाना क्षेत्र एक गांव में मंगलवार की रात को घर की दीवार फांदकर घुसे युवक ने परिजनों के साथ सो रही किशोरी से दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला सामने आया है। आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार को एक व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उल्लेख किया है कि 14 नवंबर को उसकी भतीजी घर में परिवार के सदस्यों के साथ सो रही थी। इसी दौरान आरोपी फुरकान निवासी खिवाई, सरुरपुर, मेरठ करीब साढ़े 11 बजे घर में दीवार फांदकर घुस आया और उसकी भतीजे के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा।
किशोरी के शोर मचाने पर आरोपी भागने लगा, परिजनों ने पीछा किया तो आरोपी छत पर चढ़ गया और वहां से खेत में कूद गया। इतने में ही आरोपी को परिजनों ने पीछा कर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी पर घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।