जनपद हापुड़ में नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक अस्पताल से लौट रही 14 वर्षीय छात्रा को उसके मोहल्ले के ही रहने वाले युवक ने रेस्तरां में खींचकर दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़िता के परिजनों ने थाने में तहरीर दी है।
परिजनों ने बताया कि नाबालिग एक स्कूल में कक्षा 9 की छात्रा है। शुक्रवार को वह किसी काम से अस्पताल गई थी। इस दौरान जब वह घर लौट रही थी जिसके मोहल्ले के ही रहने वाले युवक ने रोक कर रेस्तरां में खींचकर दुष्कर्म का प्रयास किया। लेकिन आरोपी के परिजन मौके पर पहुंच, जिन्होंने पीड़िता को ही उल्टा-सीधा कहा। इसके बाद वे पीड़िता और आरोपी को घर ले आए।
मामले की जानकारी मिलने पर पीड़िता के परिजन भी आरोपी के घर पहुंचे और किसी तरह आरोपियों के चुंगल से पीड़िता को बचाया, जिसके बाद घर ले आए। इसके बाद इन लोगों ने थाने पहुंचकर मामले में तहरीर दी और कार्यवाही की मांग की। पुलिस घटना से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है। मामले में सख्त कार्यवाही की जाएगी।