हापुड़। दहेज में दस लाख रुपये और कार की मांग पूरी न होने पर विवाहिता के साथ ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट की, गला दबाकर हत्या का प्रयास किया। विवाहिता को जबरन गोली खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया। किसी तरह पीड़िता अपनी जान बचाकर मायके पहुंची। एसपी से मामले की शिकायत की गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ग्राम कांठीखेड़ा निवासी सोनिका ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया। बताया गया कि 4 दिसंबर 2023 को उसके शादी सुभाष कंसल मार्ग दिल्ली निवासी हिमांशु के साथ हुई थी। शादी के बाद वह ससुराल पहुंची तो उसकी शादी में मिले दहेज से ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं थे, सास गीता देवी, ससुर यशवीर, नन्द हिमानी उर्फ ज्योति, पति हिमांशु मिले सामान से खुश नहीं थे। जिसके बाद उन्होंने दहेज के लिए दबाब बनाना शरू कर दिया। ससुराल पक्ष के लोगों ने पीड़िता पर उसके पिता से दस लाख रुपये और एक कार लाने का दवाब बनाया।
मना करने पर उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया। वहीं गोली खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया। 25 जून को आरोपियों ने मारपीट की, , यही नहीं दुपट्टे से गला दबा दिया। किसी तरह वह जान बचाकर अपने पिता के घर आ गई। एसपी के आदेश पर थाना हापुड़ देहात पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।