हापुड़ /गाजियाबाद में पत्नी और बच्चों को जान से मारने के प्रयास का मामला सामने आया है। नंदग्राम क्षेत्र की राजनगर एक्सटेंशन निवासी मोहित ने अपनी पत्नी ऊषा और बच्चों के साथ मारपीट कर गला दबाकर मारने का प्रयास किया। ऊषा ने ससुर बिजेंद्र को कॉल कर सूचना दी। बिजेंद्र ने अपने बेटे मनीष के खिलाफ नंदग्राम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
पिलखुवा निवासी बिजेंद्र ने एफआईआर में कहा कि छह जुलाई को ऊषा ने कॉल कर कहा कि मनीष उसे व बच्चों को पीट रहा है। वह मौके पर पहुंचे तो मनीष ने ऊषा का चुनरी से गला दबाकर मारने का प्रयास किया, वह बेहोश होकर जमीन पर पड़ी मिली। मामले में बिजेंद्र ने अपने बेटे मनीष के खिलाफ नंदग्राम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह ने बताया कि मामले में सीसीटीवी फुटेज व सभी तथ्य देखे जा रहे हैं।