हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर में 6 साल की एक बच्ची के अपहरण का मामला समाने आया है जिसको लेकर गढ़ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
मोहल्ला मीरा रेती निवासी नफीसा ने कोतवाली में तहरीर दी है। जिसने बताया कि 20 सितंबर की शाम करीब छह बजे उसकी छह वर्षीय बेटी फबी सड़क किनारे खेल रही थी। इसी दौरान एक युवक वहां पहुंचा और उसकी बेटी को खाने का सामान दिलाने का लालच देकर अपहरण कर ले गया। इस बारे में बेटी के साथ खेल रहे दूसरे बच्चों ने उसे और परिजनों को बताया। जिसके बाद वह परिजनों के साथ बेटी की तलाश करने लगी।
तलाश के दौरान आरोपी ठंडी सड़क की ओर ले जाते हुए दिखाई दिया। शोर मचाते हुए पीछा करने पर आरोपी बच्ची को छोड़कर भाग निकला। जानकारी करने पर पता चला कि आरोपी युवक अल्लाबख्शपुर निवासी अक्षय है। कोतवाली प्रभारी सोमवीर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ अपहरण की धारा के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जिसकी तलाश की जा रही है।