हापुड़ में थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत ईदगाह रोड पर कुछ लोगों ने दो सगे भाईयों चाकू व लोहे की रॉड से हमला कर घायल करने के आरोप में पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी। हमले में दोनों भाई घायल हो गए। इनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
मोहल्ला अलीनगर निवासी वसीम ने बताया कि उसके भाई नदीम ने छह लाख रुपये खर्च कर आरोपी साजिद निवासी ईदगाह रोड के साथ ई-रिक्शा की दुकान साझे में की थी। आरोपी दो माह से नदीम को दुकान का हिसाब नहीं दे रहा था, वहीं दुकान पर लगे बोर्ड से भी उसका नाम हटा दिया। 24 मार्च को नदीम ने आरोपी से अपने रुपये देने की मांग की। इस पर आरोपी साजिद, जुनैद व जाहिद ने गुस्से में आकर लोहे की रॉड व डंडों से नदीम पर जानलेवा हमला कर दिया।
इस दौरान उसके दूसरे भाई सलीम ने नदीम को बचाने का प्रयास किया तो आरोपी साजिद ने नदीम के सिर में बेरहमी के साथ चाकू से हमला कर दिया। इसमें सलीम गंभीर घायल हो गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर साजिद, जुनैद व जाहिद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।