थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव बड़ौदा सिहानी में मंगलवार को एक कार सवार युवक को लाइनमैन और उसके भाइयों ने घेरकर पीट दिया। कार में लाठी-डंडों से तोड़फोड़ भी की गई। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जबकि मामला अभी दर्ज नहीं हुआ है।
बिजली चेकिंग से शुरू हुआ विवाद
पुलिस के अनुसार, गांव बड़ौदा सिहानी निवासी हासिम, बिजली विभाग में संविदा लाइनमैन है। मंगलवार को वह अपनी टीम के साथ कपूरपुर थाना क्षेत्र के बझैड़ा गांव में बिजली चोरी की चेकिंग के लिए गया था, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के चलते टीम को वापस लौटना पड़ा।
हासिम बाइक से लौट रहा था, तभी रास्ते में गांव का ही निवासी भूरा अपनी कार से आ रहा था। दोनों की मुलाकात गांव में हुई, जहां हासिम ने आरोप लगाया कि भूरा ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी।
कार रोककर मारपीट, तोड़फोड़
इसी विवाद के दौरान हासिम ने भूरा की कार को रोक लिया और फोन कर अपने भाइयों को बुला लिया। आरोप है कि हासिम और उसके भाइयों ने कार को घेरकर पहले चालक की पिटाई की, फिर लाठी-डंडों से कार के शीशे तोड़े।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी आशीष कुमार मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। कार को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है।
एक हिरासत में, FIR की प्रतीक्षा
सीओ हापुड़ ने बताया कि:
“एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। पीड़ित पक्ष की तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई और मुकदमा दर्ज किया जाएगा। घटना की जांच जारी है।”
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()