हापुड़ — शहरवासियों को शनिवार को बकरीद और रविवार के अवकाश के चलते नकदी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ा। दो दिन लगातार बैंकों की बंदी के कारण अधिकांश एटीएम खाली हो गए, जिससे लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ा।
नगर के विभिन्न इलाकों में कुल लगभग 35 एटीएम कार्यरत हैं, लेकिन शनिवार और रविवार को इनमें से अधिकतर या तो बंद मिले या फिर उनमें कैश नहीं था। कई एटीएम पर शटर ही नहीं खुले, जबकि खुले एटीएम में भी ‘नकदी उपलब्ध नहीं है’ का संदेश दिखाई दिया।
स्थिति इतनी गंभीर रही कि कई लोगों को पेट्रोल पंप और दुकानों पर मौजूद स्वैप मशीनों के जरिए आवश्यक राशि निकालनी पड़ी, ताकि वे अपने जरूरी कार्य निपटा सकें।
एटीएम में नकदी की इस कमी के पीछे त्योहार के दौरान निकासी का दबाव मुख्य वजह मानी जा रही है। हालांकि, एलडीएम राजीव गुप्ता ने जानकारी दी कि “छुट्टी से पहले सभी एटीएम में पर्याप्त नकदी डलवाई गई थी। संभावना है कि अधिक लेन-देन के चलते मशीनें खाली हो गईं।”
अब सोमवार को बैंक खुलने पर ग्राहकों की भारी भीड़ की संभावना जताई जा रही है। बैंकों और एटीएम दोनों पर लंबी कतारें लग सकती हैं, जिससे आम जनता को राहत मिलने की उम्मीद है।