हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला किशनगंज के बाहर स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम में चोरों ने चोरी का प्रयास किया। लेकिन चोर अपने मंसूबे में सफल नहीं हो पाए, जिसके बाद चोरों ने एटीएम में तोड़फोड़ कर दी और फरार हो गए। वहीं, पूरी घटना एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
मोहल्ला किशनगंज के बाहर स्थित एचडीएफसी बैंक का एटीएम है। सोमवार की देर रात करीब दो चोर इसमें घुस गए और चोरी का प्रयास करने लगे। एटीएम को निचले हिस्से को खोलकर उसमें से रुपये निकालने का प्रयास किया। लेकिन चोर एटीएम से पैसे चोरी करने में कामयाब नहीं हो पाए । जिसके बाद चोरों ने एटीएम में तोड़फोड़ कर दी।
सूचना मिलने पर सीओ सदर वरुण मिश्रा, सदर कोतवाल रघुराज सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इससे पहले ही चोर यहां से क्षतिग्रस्त एटीएम को छोड़कर मौके से फरार हो चुके थे। हालांकि, दो चोर एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। पुलिस चोरों की पहचान कराने के प्रयास कर रही है।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि एटीएम का चोरी का प्रयास नहीं हुआ है। रात में एटीएम का शटर थोड़ा खुला रह गया था। जिसके बाद कुछ युवक शायद अंदर घुस गए होंगे।