हापुड़ जिले को डार्क जोन से निकालने की कवायद की शुरूआत हो चुकी है। जिले के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। जल्द ही जिला अटल भूजल योजना मे सम्मलित हो सकेगा।
जिले को डार्क जोन से मुक्ति दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। अटल भूजल योजना में हापुड़ जल्द शामिल हो जाएगा। मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर और शामली के बाद हापुड़ में पायलट प्रोजेक्ट का आगाज होगा। इसके लिए भारत सरकार की टीम बुधवार को हापुड़ के गढ़ व सिंभावली ब्लॉक में पहुंची। टीम ने यहां दो गांवों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत दो गांवों में सर्वे किया गया। इन सर्वो के आधार पर ही जिले को डार्क जोन से बाहर निकलने के लिए वाटर सिक्योरिटी प्लान लागू किया जाएगा।
फिलहाल टीमें जिले के सभी ब्लॉकों में जाकर यह सर्वे करेगी। बृहस्पतिवार को जिले के ब्लॉक गढ़मुक्तेश्वर के गांव शाहपुर चौधरी और सिंभावली के गांव मुरादपुर में अटल भूजल योजना के निदेशक उमेश बालपांडेय, शांतनु गर्ग द्वारा टीम के साथ सर्वे किया गया।