हापुड़। पूरे देश में बुधवार (आज) को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई जाएगी, लेकिन सत्ता के बाद भी नगर में उनके नाम से बने अटल गौरव पार्क की स्थिति बदहाल है। अटल गौरव पार्क के निर्माण बाद आज भी यह पार्क अधूरा है। यहां पार्क में साफ-सफाई भी बेहतर नहीं है। इस कारण पार्क में टहलने आने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है।
भाजपा से पूर्व पालिकाध्यक्ष रहे प्रफुल्ल सारस्वत के समय में करीब डेढ़ करोड़ से इस पार्क की नींव रखी गई थी। उस समय भाजपाइयों ने पूर्व प्रधानमंत्री को लेकर बड़ी-बड़ी बातें की थीं, लेकिन करीब तीन साल बीतने के बाद आज भी पार्क का कार्य अधूरा है।
उस समय पार्क में सुंदरीकरण के साथ साइड पटरी, दौड़ लगाने के लिए ट्रैक, ओपन एयर जिम, झूले और तत्कालीन डीएम मेधा रूपम के निर्देश पर शूटिंग रेंज बनाने की बात हुई थी, लेकिन वर्ष 2022 में हुए नगर निकाय चुनाव से पहले ही पार्क का अधूरे कार्यों के बीच उद्घाटन कराया था। तब से लेकर आज तक पार्क में कोई पुराना काम तक पूरा नहीं हुआ है। यहां तक कि अब अधिकारी झूले और शूटिंग रेंज को लेकर मिले निर्देशों तक को नकार रहे हैं। अटल गौरव पार्क के अधूरे काम से लोग परेशान है। साफ-सफाई की व्यवस्था न होने के कारण पार्क में टहलने आने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है।
हापुड़ में लगातार चौथी बार सांसद और दूसरी बार विधायक भाजपा से हैं। इसके अलावा केंद्र और प्रदेश में भी भाजपा की सरकार है। इसके बाद भी भाजपाइयों और पार्टी के जनप्रतिनिधियों का कोई ध्यान नहीं है।