जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव चांदनेर में रहने वाले दो ठगों की हापुड़ समेत अन्य जिलों में स्थित करीब एक करोड़ से अधिक की संपत्ति पुलिस और प्रशासन द्वारा कुर्क की जाएगी। दोनों आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के बाद यह कार्यवाही की जा रही है।
सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव चांदनेर में रहने वाले अशोक चौहान समेत उसके कई साथियों के खिलाफ लोगों को 18 माह में धन दोगुना करने का लालच देकर करोड़ों रुपये हड़पने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। वहीं सभी आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्यवाही की जा चुकी है।
भोले-भाले लोगो को 18 माह में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर करोडो रूपये हड़पने वाले ठगों की करीब एक करोड़ से अधिक की सम्पति कुर्क होगी। इस मामले में अशोक समेत उसके साथियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिनकी संपत्ति की जांच कराई गई है। जांच में गैंग लीडर अशोक चौहान समेत अन्य आरोपियों एक करोड़ से अधिक की संपत्ति पाई गई है।
सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि आरोपी अशोक चौहान समेत उसके साथियों की संपत्ति की पूर्व में भी कुर्की हो चुकी है। स्थानीय पुलिस ने आरोपियों के घर, खेती, प्लॉट समेत आवास की कुर्की कर चुकी है।