कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास कंपनी में काम करके घर लौट रहे युवक के साथ मारपीट मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।
मोहल्ला इंद्रलोंक कालोनी निवासी सुलभ गर्ग ने बताया कि वह दो मई को मेरठ रोड स्थित एक कंपनी में काम करके घर लौट रहा था। जैसे ही वह मेरठ रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो पिलखुवा के रेलवे रोड निवासी वीरपाल व उसके तीन अन्य साथियों ने उसकी लात घूसों से पिटाई की। युवक ने एक नामजद व तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ रिपोट दर्ज कराई है। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि मामले रिपोर्ट दर्ज कर ली है।