जनपद हापुड़ में नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मजिस्ट्रेट कॉलोनी निवासी रक्षित सिंहल करीब पांच हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी हुई है। आरोपी ने खाते में 5 रुपए डलवाए और ओटीपी पूछा। कुछ देर बाद खाते से साइबर ठगों ने करीब 5 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
रक्षित ने बताया कि तीन अप्रैल 2023 को उसके पास अनजान नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले व्यक्ति ने झांसा देकर अपने फोन पर पांच रुपये डलवा लिए इसके बाद उसके मोबाइल नंबर पर एक संदेश आया और फोन करने वाले व्यक्ति ने ओटीपी पूछ लिया। इसके बाद उसके खाते से 4999 रुपये निकल गए।
कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि पीड़ित ने अभी शिकायत की है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।