हापुड़ /सिंभावली। गर्मी का पारा दिनों दिन चढ़ता जा रहा है। जिससे लोगा गर्मी में परेशान हो रहे हैं। सूरज की तपिश बढ़ने के साथ ही बाजार में कूलर, पंखे और एसी की मांग भी बढ़ गई है। लोग घरों में तेजी से एसी, कूलर, पंखा लगवा रहे हैं। गर्मी से निजात पाने के लिए लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं।
पिछले कई दिनों से तापमान बढ़ता रहा है। ऐसे में गर्मी से राहत देने वाले उपकरणों की भी बाजार में जबरदस्त मांग है। लोग पंखे, कूलर, एसी और अन्य उपकरणों खरीदने के लिए बाजार पहुंच रहे हैं। इस बार सबसे अधिक मांग कूलर की है। उपभोक्ताओं की मांग को देखते हुए कंपनियों ने भी बाजार में कई तरह के कूलर उतारे हैं।
इसमें कम स्थान में रखे जाने वाले इनडोर कूलर से लेकर आउटडोर कूलर तक शामिल हैं। नई तकनीक के दौर में फाइबर शीट की बॉडी से बने कूलर भी बाजार में उपलब्ध हैं। गर्मी अधिक पड़ने से दुकानदारों को इधर काफी मुनाफा भी हुआ है। वहीं, बढ़ती मांग के साथ बाजार में उपकरणों की कमी भी बनी हुई है। ग्राहकों को एसी और कूलर हाथों हाथ नहीं मिल पा रहे हैं, बल्कि एडवांस बुकिंग के दो या तीन दिन बाद उपलब्ध हो रहे हैं।
गर्मी में लो-वोल्टेज की समस्या :
बढ़ती गर्मी के साथ लो-वोल्टेज समस्या बनी हुई है। इसके कारण विद्युत उपकरण सही ढंग से काम नहीं कर पा रहे हैं। पंखे और कूलर अपनी गति से कम घूमते हैं तो एसी का कंप्रेशर भी सही ढंग से काम नहीं कर पाता है। ऐसे में लोग मोटी रकम खर्च करने के बाद भी गर्मी से जूझने को मजबूर हैं।
ब्रांडेड नहीं तो लोकल ही चलेगा :
बढ़ती गर्मी के साथ कूलर, पंखे और एसी की मांग इस कदर बढ़ गई है कि बाजार में उपकरण आसानी से उपलब्ध भी नहीं हैं। खासकर कूलर के मामले तो ब्राडेड कंपनी के उपकरणों की सबसे अधिक कमी है। लिहाजा लोग नॉन ब्रांडेड सामान खरीद कर रहे हैं।