जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में कई साल से टूटी सड़क के गड्ढों में निकल रही 32 हजार की आबादी को 4.70 करोड़ की सड़क की दी गई सौगात 32 दिन भी नहीं चल पाई।
गढ़ नगर से झड़ीना गांव को जोड़ने वाली मध्य गंग नहर पटरी की सड़क कई साल पहले टूट गई थी। करीब 8 किलोमीटर लंबे रास्ते पर कई साल से 10 से अधिक गांवों की करीब 33 हजार आबादी गड्ढों से होकर गुजर रही थी।
जिसके लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से 4 करोड़ 70 लाख 72 हजार रुपये में सड़क की सौगात आबादी को मिल गई थी। एक साल तक ठेकेदार ने सड़क का निर्माण नहीं किया।
जिसके बाद मुख्यमंत्री ने गड्ढा मुक्त सड़क के आदेश दिए तो आनन-फानन में मध्य गंग नहर की पटरी पर सड़क निर्माण निपटा दिया गया। परंतु करीब 5 करोड़ की लागत से बनी सड़क 32 दिन भी नहीं चल पाई।
इसके अलावा पूर्व प्रधान संजीव त्यागी ने भी इस सड़क में घटिया सामग्री तथा फिर से गड्ढे होने के मामले को उठाया। सड़क के बनते ही टूटने की खबर से दिल्ली और लखनऊ तक शोर मच गया। शुक्रवार को टीम ने पहुंचकर सड़क का निरीक्षण किया। पूर्व प्रधान संजीव त्यागी ने भी जानकारी दी।