हापुड़ में त्योहार समाप्त होने के बाद अब ट्रेनों और बसों में लौटने वाले यात्रियों की भीड़ उमड़ने लगी है। सोमवार को यही हालात नजर आए। सीट पाने के लिए मारामारी रही। ट्रेनों की लेटलतीफी ने भी यात्रियों को परेशान किया।
त्योहार मनाकर लोग अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं। इससे सुबह बसों में यात्रियों का दबाव बढ़ गया। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह ने बताया कि त्योहार मनाने के बाद लोग दूसरे जिलों और राज्यों को लौट रहे हैं। यात्रियों को राहत दिलाने के लिए लोकल मार्गों के साथ ही लंबी दूरी के मार्गों पर भी बसों के अतिरिक्त फेरे लगाए जा रहे हैं। बसों के साथ ट्रेनों में भी यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। पूर्वांचल दिशा लोग छठ पूजा पर्व मनाने के लिए घर जा रहे हैं।
वहीं दिवाली, भैयादूज मनाने के बाद लोग वापस नौकरी, व्यवसाय के लिए लौटने लगे हैं। सोमवार को प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस पांच घंटे, सहरसा जंक्शन से अमृतसर जंक्शन जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस चार घंटे 40 मिनट, मुरादाबाद से गाजियाबाद जाने वाली मेमू ट्रेन एक घंटा 30 मिनट लेट रही।