📍 हापुड़ | खाद फर्जीवाड़े के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद गढ़ रोड स्थित दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी ने किसानों को कीटनाशकों की आपूर्ति रोक दी है, जिससे किसानों में भारी रोष व्याप्त है। गुरुवार को दर्जनों किसान जिला कृषि अधिकारी कार्यालय पहुंचे और डीलर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
🚫 नामचीन कंपनियों की दवाएं देना किया बंद
किसानों का आरोप है कि दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी, जो कई नामचीन कीटनाशक कंपनियों की अधिकृत डीलर है, ने अब किसानों को दवाएं देने से मना कर दिया है। इससे गांव-गांव के किसानों को कीटनाशक न मिलने से फसलें प्रभावित होने का खतरा मंडरा रहा है।
🕵️ खाद घोटाले का मामला
कुछ दिन पूर्व जिला कृषि अधिकारी गौरव प्रकाश ने दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी पर छापा मारा था, जिसमें अनुदानित यूरिया की अनियमित बिक्री का बड़ा मामला सामने आया था। अनियमित बिक्री हापुड़ सहित 11 अन्य जिलों (जैसे मेरठ, गाजियाबाद, अमरोहा, दिल्ली आदि) में की गई थी।
जांच के बाद कंपनी के चार लाइसेंसों में से दो निलंबित और दो निरस्त कर दिए गए और 15 दिन में जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए गए।
📢 किसान की अलग शिकायत
लालपुर निवासी आदेश चौधरी ने डीएम कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें घटिया कीटनाशक दिए गए। जिलाधिकारी ने इस शिकायत को जिला कृषि अधिकारी को जांच हेतु भेजा, जिसमें 15 दिन में रिपोर्ट मांगी गई है।
⚠️ कंपनियों को चेतावनी
बृहस्पतिवार को BASF कंपनी के प्रतिनिधि को बुलाकर जिला कृषि अधिकारी ने स्पष्ट किया कि यदि डीलर द्वारा जानबूझकर जमाखोरी या किसानों को अनावश्यक रूप से कीटनाशक देने से इनकार किया गया तो कंपनी के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
“किसानों को कीटनाशकों से वंचित रखना अस्वीकार्य है। जरूरत पड़ी तो आपूर्ति करने वाली कंपनियों को भी नोटिस भेजा जाएगा।”
— गौरव प्रकाश, जिला कृषि अधिकारी
📌 निष्कर्ष:
किसानों की परेशानी को देखते हुए प्रशासन ने कार्रवाई के संकेत दिए हैं। यदि डीलर व आपूर्तिकर्ता कंपनियों ने सहयोग नहीं किया तो उनके खिलाफ भी कानूनी प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।