हापुड़ के जिला बनने के 13 साल बाद अब एआरटीओ कार्यालय (उपसंभागीय) के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। दादरी गांव में दो एकड़ जमीन पर निर्माण कार्य होगा। 7.40 करोड़ से होने वाले कार्यालय के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है। निर्माण के लिए लखनऊ कार्यालय को फाइल भेज दी गई है। जिले के अधिकारियों को पूरी उम्मीद है कि दिसंबर माह में जमीन को समतल करने का कार्य प्रारंभ शुरू हो जाएगा।
एआरटीओ कार्यालय के लिए दादरी गांव में दो एकड़ जमीन चिह्नित हुई थी। इसके निर्माण के लिए जल निगम को जिम्मा दिया गया है। वहीं, विभाग ने 7.40 करोड़ का टेंडर निकाला था, जिसकी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। वहीं, कार्यालय के लिए चिह्नित जमीन समतल नहीं है, ऐसे में इसे समतल करने के लिए 35 लाख रुपये अलग से खर्च होने हैं।
अभी वर्तमान में मेरठ रोड पर छह कमरों के किराए के भवन में कार्यालय संचालित है। इसके चलते खुले में सड़क पर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्ट होता है। ऐसे में दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। वर्तमान में कार्यालय के अंदर फाइलें बहुत अधिक संख्या में हैं। ऐसे में कर्मचारियों के कमरे फाइलाें से घिर चुके हैं। इन कमरों में आने-जाने के लिए सावधानी से जाना पड़ता है। जिससे कि कोई फाइल न गिर जाए। नए भवन में कमरों के साथ, कांफ्रेंस रूम, ड्राइविंग टेस्टिंग ग्राउंड, सारथी हॉल के अलावा पार्किंग आदि की सुविधा भी दी जाएगी। साथ ही वाहनों के फिटनेस का कार्य भी सड़क किनारे के बजाय कार्यालय में हो सकेगा।
एआरटीओ प्रशासन छवि सिंह चौहान- ने बताया की उपसंभागीय कार्यालय के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से संपर्क बनाया हुआ है। जल्द ही कार्यालय निर्माण की नींव भी रखी जाएगी।