हापुड़ में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत एआरटीओ ने बृहस्पतिवार को यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर 42 वाहन चालकों पर जुर्माने की कार्यवाही की गई है। इसके अलावा नौ प्रदूषण केंद्रों की जांच की गई। सभी नियमानुसार संचालित पाए गए।
एआरटीओ प्रवर्तन रमेश कुमार चौबे, यात्री कर अधिकारी आशुतोष उपाध्याय ने मॉडीफाइड साइलेंसर, हूटर, प्रेशर हार्न व तेज रफ्तार वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की। साथ ही लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया।