डीजल चोर गैंग के तीन लोग गिरफ्तार होने से तेल चोरों में मचा हड़कंप
हापुड़। एसपी के दिशा निर्देश पर धौलाना पुलिस ने अपराध की रोकथाम एवं चोर व लुटेरे की गिरफ्तारी के तहत वाहन चेकिंग अभियान चलाया।
जिसमे सूचना मिलने पर डीजल चोरी करने वाले गैंग के तीन को गिरफ्तार कर लिया। डीजल चोर गैंग के तीन लोग गिरफ्तार होने से तेल चोरों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक धौलाना थाना प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के दिशा-निर्देश पर अपराध की रोकथाम एवं चोर, लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना धौलाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर डीजल चोर गैंग के 3 लोग गिरफ्तार किए है।
जिन्होने पूछताछ मे अपना नाम समानु पुत्र नजीर निवासी मोहल्ला अलवीनगर कस्बा व थाना पिलखुआ, अफजाल पुत्र मसरूर निवासी मोहल्ला भद्रान देहरा और राहत पुत्र महफूज निवासी मौहल्ला नहैला पिपलैडा थाना धौलान बताया है।
पुलिस ने चोरो के पास से एक आयशर कैन्टर, दो अवैध तंमचा, दो जिंदा कारतूस , तेल चोरी करने के उपकरण व चोरी किया करीब 300 लीटर डीजल बरामद करने के बाद पूछताछ कर केस दर्ज करने के बाद रविवार को जेल भेज दिया। पुलिस की कार्यवाही से तेल चोरों में हड़कंप मच गया।