25 क्षय रोगियों को आरोग्य सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एंड रिचर्स इंस्टीट्यूट ने लिया गोद
जनपद हापुड़ के जिला क्षय रोग विभाग की तरफ से मंगलवार को 25 क्षय रोगियों को आरोग्य सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एंड रिचर्स इंस्टीट्यूट को गोद दिया गया।
डीटीओ डा. राजेश सिंह ने क्षय रोगियों को संबोधित करते हुए कहा कि दवा मिलने में किसी तरह की समस्या होने पर उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं। चिकित्सक की सलाह के मुताबिक दवा नियमित रूप से खानी है। नियमित रूप से दवा खाने से टीबी पूरी तरह ठीक हो जाती है।
उपचार बीच में छोड़ने की गलती कतई न करें, ऐसा करने पर टीबी बिगड़ जाती है और फिर दवाएं असर नहीं कर पातीं। उस स्थिति में ज्यादा दवा लंबे समय तक खानी पड़ती हैं।
डा. पराग शर्मा ने कहा कि क्षय रोगियों को भावनात्मक और सामाजिक सहयोग देना पुनीत कार्य है। इससे क्षय रोगियों की इच्छा शक्ति मजबूत होती है और बेहतर एवं तेज रिकवरी में मजबूत इच्छा शक्ति की बड़ी भूमिका होती है।
जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी ने कहा कि हॉस्पिटल की तरफ से उन्हें उच्च प्रोटीन युक्त पुष्टाहार उपलब्ध कराया गया है, यह रोगियों के लिए है।