हापुड़ के जिलेभर में पीएचसी पर लगे जन आरोग्य मेलों में रविवार को उल्टी, दस्त और बुखार के मरीजों की भरमार रहे, ऐसे 1683 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। जिसमें बच्चों की संख्या अधिक रहे। 824 ने रक्त जांच करायी, मांस पेशियों में दर्द की शिकायत लेकर भी मरीज आए।
हर मरीज को बेहतर उपचार सेवा देने के लिए रविवार को जन आरोग्य मेले लगाए जाते हैं। इन दिनों मौसम के बदलाव से बुखार, पेट संक्रमण के मरीज बढ़े हुए हैं। आरोग्य मेलों में तीन हजार से अधिक मरीज उपचार के लिए पहुंचे। चिकित्सकों ने बताया कि बदलते मौसम में उल्टी, दस्त बदहजमी सहित अन्य बीमारियों के रोगी ओपीडी में आना शुरू हो जाते हैं।
गर्मी की शुरूआत में साफ-सफाइ के प्रति ध्यान नहीं देने से लोगों को बीमारी से जूझना पड़ता है। गर्मी के कारण ही कालरा, हैजा व डायरिया जैसी बीमारियां होती हैं। ऐसे में लोगों को अपाचय भोजन खाने से बचना चाहिए।
चिकित्सकों ने इस मौसम में होने वाली बीमारियों को लेकर मरीजों को सतर्कता बरतने के सुझाव दिये। तले और फास्ट फूड का सेवन न करें। धूप में कम से कम बाहर निकलें। गर्मी में अधिक से अधिक पानी का सेवन करें। जूस, नींबू पानी, शिकंजी व अन्य पेय पदार्थों का अधिक सेवन करें। पेट दर्द, सिर दर्द व अन्य किसी तरह की दिक्कत आने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।