हापुड़ जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए खोली छह पीएचसी में से दो में चिकित्सक ही नहीं हैं, बाकी चार एक एक चिकित्सक के भरोसे चल रही हैं। मोहल्लों से दूर अस्पताल न जाना पड़े इसलिए मोहल्लों में ही उपचार सेवा के लिए ये अस्पताल बनाए गए थे, जो रेफर सेंटर बनकर रह गए हैं।
भीमनगर, मजीदपुरा, पिलखुवा और गढ़ में पहले से ही अरबन पीएचसी चल रही हैं। जिनमें एक एक एमबीबीएस चिकित्सक नियुक्त हैं। फार्मासिस्ट समेत लैब टेक्नीशियन की भी इनमें व्यवस्था है। रविवार को जन आरोग्य मेले भी इन्हीं अस्पतालों में लगते हैं, जिस कारण सप्ताह के किसी एक दिन ये अस्पताल बंद ही रहते हैं।
मोहल्लों से बड़ी संख्या में मरीजों को सीएचसी, जिला अस्पताल न जाना पड़े, इसके लिए हाल ही में मोती कॉलोनी और चमरी में एक एक अरबन पीएचसी खोलने का लक्ष्य शासन से मिला। मोती कॉलोनी में तो पीएचसी शुरू हो गई है, लेकिन स्टॉफ न मिलने की वजह से चमरी में इसे शुरू नहीं किया जा सका है।सीएचसी और जिला अस्पताल भी स्टाफ की कमी से जूझ रहे हैं।
एसीएमओ डॉ.वेद प्रकाश- ने बताया की मजीदपुरा और चमरी पीएचसी में जल्द ही चिकित्सकों की नियुक्ति होगी। इस संबंध में कार्यवाही की जा रही है, मरीजों को मोहल्लों में ही बेहतर उपचार सुविधा मिल सकेगी।