जनपद हापुड़ के पिलखुवा अर्जुन नगर मोहल्ला के लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा हैं। पालिका द्वारा पिछले तीन दिन से मोहल्ले में पीने के पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है। जिसके चलते लोगों को सरकारी हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ रहा है। पानी के लिए लोग परेशान रहे। पालिका जलकल के अवर अभियंता ने बुधवार सुबह से पेयजल व्यवस्था सुचारू होने का दावा किया है।
मोहल्ला निवासी अशोक, संदीप तोमर, दीपक, राजू, रमेश, दिनेश समेत अन्य ने बताया कि पिछले तीन दिनों से मोहल्ले में पीने के पानी की पालिका द्वारा आपूर्ति नहीं की जा रही है। जिससे उनके दैनिक कार्य प्रभावित हो गए हैं। सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहीं नहीं दूसरे मोहल्ले में लगे हैंडपंपों से पानी लेकर आना पड़ रहा है। लोगों को पानी के भटकना पड़ा।
आरोप है कि इस बाबत पालिका अधिकारियों से शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है। इसके चलते लोग में पालिका के खिलाफ रोष पनप रहा है, जो कभी की आंदोलन का रूप ले सकता है।
इस संबंध में पालिका जलकल अवर अभियंता अनुज सांगवान का कहना है कि नलकूप पर दीवार की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते पेयजल की आपूर्ति बाधित है। बुधवार सुबह से पेयजल की आपूर्ति सुचारू हो जाएगी।